बांगरमऊ उन्नाव नगर के उन्नाव हरदोई रोड सुभाष इंटर कॉलेज के सामने केक टाउन & स्पून प्वाइंट के नाम से वातानुकूलित (AC) बेकरी का उद्धघाटन क़ाज़ी शहर जनाब सैय्यद जियाउल आरफीन ने फीता काटकर किया इस मौके पर बांगरमऊ के प्रमुख समाजसेवी एडवोकेट मो मुईन अंसारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। बेकरी के संचालक मुहम्मद शाद ने बताया के हमारे यहां पर बर्थ डे के लिए ताज़ा केक के अलावा फास्ट फूड में डोसा, चाउमीन, कोल्ड ड्रिंक्स, कॉफी, पेस्ट्री आइसक्रीम इत्यादि भी उपलब्ध है। इस मौके पे सलमान सिद्दीकी , मिस्टर भाई , डॉ सुधीर , पत्रकार रियाजुल हसन , सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता