बांगरमऊ उन्नाव । स्थानीय कैम्प कार्यालय में आज विधानसभा अध्यक्ष विकास पटेल की अध्यक्षता में अपना दल एस की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र मंच शुभम पटेल भी शामिल हुए।
बैठक में सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने अपना दल के संस्थापक बोधिसत्व यश:काई डॉ० सोनेलाल पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं अपना दल एस की प्रचंड जीत का श्रेय आप सभी कार्यकर्ताओं को जाता है। आप सब इसी तरीके से लगकर दल को और मजबूत करने का कार्य करें। जिला अध्यक्ष कमलेश पटेल ने कहा कि आज राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी एवं राष्ट्रीय लोक दल जैसी पार्टियों को पछाड़कर अपना दल एस आज उत्तर प्रदेश की तीसरे नंबर की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है तथा क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा भी मिल गया है। जिससे पार्टी का चुनाव निशान कप प्लेट हमेशा के लिए संरक्षित हो गया है। जिला उपाध्यक्ष राजेश पाल ने उत्तर प्रदेश सरकार में आशीष पटेल कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया। कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन में गति देने के लिए प्रेरित किया। अंत में अयान खान को दल की सक्रिय सदस्यता दिलाई गई। बैठक का संचालन विधानसभा उपाध्यक्ष विनोद पाल ने किया।बैठक को अल्पसंख्यक मंच जिला अध्यक्ष वसी रजा भाई, नगर अध्यक्ष कौशल गुप्ता, लोक कल्याण मंच जिला उपाध्यक्ष बंसीलाल अर्कवंशी आदि लोगों ने संबोधित किया। बैठक में गोलू मिश्रा ,अमन खान ,कमल किशोर,प्रमोद कटियार, कुंवरपाल व सुरेंद्र कनौजिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अनिल यादव TV भारत/the penpal news नेटवर्क बांगरमऊ उन्नाव उत्तर प्रदेश