बांगरमऊ उन्नाव । बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पलट गई । हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया ।
कन्नौज जनपद के कस्बा गुरसहायगंज निवासी मंजेश पुत्र रजेपाल सिंह किसी काम से लखनऊ गया था । आज रविवार को वह बाइक द्वारा एक्सप्रेस वे से घर लौट रहा था । रास्ते में ग्राम जोगी कोट के सामने अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में बाइक सवार मंजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट: अनिल यादव