हरियाणा: 2017 में मान सरोवर पार्क में शामिल हुए संत रामपाल के हजारों लोगों की भीड़ पर जिला प्रशासन ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराया था। जिसमें बिना अनुमति के भीड़ एकत्र करने पर केस हो गया था । आज जिला अदालत रोहतक में सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक स्पेक्टर राजेश ने 18 नवंबर 2017 को शिकायत दी थी कि गश्त के दौरान अंबेडकर चौक पर मौजूद थे सूचना मिली कि मानसरोवर पार्क में हजारों की संख्या में रामपाल समर्थक एकत्रित हो रहे हैं। उनकी अगुवाई में सुडाना निवासी समुद्र ढाका, जींद निवासी अमन, बहादुरगढ़ निवासी नरेश डागर, व राजेश प्रधान सुरेंद्र दास और रामप्रकाश निवासी दिल्ली नारेबाजी कर रहे हैं।
रामपाल समर्थकों ने बिना अनुमति के जुलूस निकाला साथ ही रोड जाम कर सड़क पर नारेबाजी की इस पर डिस्ट्रिक्ट कलेक्ट्रेट ने पुलिस प्रशासन को आदेश दिया था कि मुकदमा दर्ज करें। शुक्रवार को सीजेएम दीप्ति की अदालत ने सभी छह आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।
गुड्डू सिंह TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश