अपने निजी वाहन से पहुंचे अस्पताल , लाइन में लगकर बनवाया पर्चा, खामियों पर जताई नाराजगी, जिम्मेदारों को लगाई फटकार, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बाराबंकी सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण
बाराबंकी: उप्र में भाजपा की सरकार आने के बाद सारे मंत्री सरकारी अस्पतालों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वहां जाकर देख रहे हैं कि पीड़ितों को सही से इलाज और उनकी समस्याओं का निराकरण हो रहा है कि नहीं। इसी क्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सोमवार को बाराबंकी के सरकारी अस्पताल में आम आदमी की तरह छापा मारा और लाइन में लगकर पर्चा भी बनवाया। वह अचानक अस्पताल में पहुंच गए और पर्चा बनाने की लाइन में लग गए। तब तक किसी को पता नहीं लगा कि डिप्टी सीएम अस्पताल में पहुंच चुके हैं।किसी को कानों कान खबर नहीं हुई कि अस्पताल में डिप्टी सीएम आ चुके हैं।
बता दें कि अस्पताल में 7 काउंटर होने पर भी 1 ही काउंटर पर पर्चा बन रहा था। इसको लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिम्मेदारों को फटकारा। डिप्टी सीएम अस्पताल में मिली कमियों पर नाराज हुए। डिप्टी सीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना ।डिप्टी सीएम ने अस्पताल परिसर में लगे पानी व्यवस्था को भी जाना। बृजेश पाठक ने पानी पीकर व्यवस्था देखा। गरम पानी और मशीन न चालू होने पर फटकार लगाई। डिप्टी सीएम ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का मुआयना किया और पीने के पानी की व्यवस्था भी देखी। पानी पीकर देखा ठंडे पानी की मशीन चालू नहीं होने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार भी लगाई।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश