आर एस इंटर कॉलेज विद्यालय प्रबंधन छात्रा को करेगा सम्मानित
बांगरमऊ उन्नाव क्षेत्र के संडीला मार्ग स्थित आर एस इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा का उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हेतु चयन होने पर शिक्षकों और नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब जल्द ही विद्यालय प्रबंधन छात्रा को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करेगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित छात्रा नेहा यादव नगर के संडीला रोड निवासी पूर्व सैनिक अशोक कुमार फौज़ी की पुत्री है। छात्रा आर एस इंटर कॉलेज से ही प्राइमरी एवं जूनियर शिक्षा ग्रहण करने के बाद इसी कॉलेज से वर्ष 2010 में हाईस्कूल एवं वर्ष 2012 में इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है। तत्पश्चात छात्रा नेहा यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र विषय से स्नातक एवं परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नेट जे आर एफ एवं समाजशास्त्र विषय से पी एच डी की डिग्री हासिल की। विद्यालय प्रबंधक रिज़वान अहमद एडवोकेट ने अभूतपूर्व सफलता के लिए छात्रा एवं उसके माता पिता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय प्रबंधक के अनुसार छात्रा को शीघ्र विद्यालय आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा ।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता