मियागंज (उन्नाव) विकास खंड हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत महिला प्रसूता ने एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म एंबुलेंस चालक व उसके सहायक की सूझबूझ के चलते जच्चा बच्चा सहित दोनों को सुरक्षित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हसनापुर गांव निवासी मानसिंह की 22 वार्षिय पत्नी पुजा को 12बजे रात पहर पीड़ा होने पर डायल (108) नंबर पर सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची एम्बुलेंस प्रसूता को लेकर मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी। तभी वह गांव से सीएचसी के रास्ते में पहुंची ही थी कि महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया। जहां पर चालक अनिल कुमार ,ईएमटी सूरज पाल सिंह, व आशा शान्ति की सूझबूझ के चलते दोनों को सुरक्षित अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। आशा बहु, चालक और ईएमटी मेडिकल टेक्नीशियन की सभी परिजनों ने तारीफ की और जच्चा-बच्चा की सुरक्षित डिलीवरी कराने के लिए सभी ने बधाई भी दी।
अर्जुन तिवारी TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश