परियर उन्नाव माखी थाना क्षेत्र के पावा चौकी के अन्तर्गत गुरुवार शाम चकलवंशी मार्ग पर हुए हादसे में एक परिवार की खुशियां छीनी। मृतक रामरतन लोधी पुत्र मनीराम लोधी निवासी बदना खेड़ा आठ भाईयो मे से सबसे बडा भाई था ।लोगो ने बताया कि पिता मनीराम के साथ रामरतन भी पूरे परिवार के साथ लोधियाना में रहकर मजदूरी करता था। वह घर से किसी काम को लेकर C T 100 गाड़ी संख्या UP35AH7961 से चकलवंशी की तरफ जा रहा था वहीं पावा पहुंचने के पहले ही चकलवंशी की तरफ से तेज रफ्तार बुलेरो नं U P78 GM3304 जो कि हरि शंकर पाण्डेय के नाम से रस्टिर्ड है उसने रामरतन को जोर दार टक्कर मर दिया ।जिससे रामरतन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।मृतक के पास कागजात के नाम पर बैंक पासबुक मिली थी जिसके आधार पर मृतक की पहचान रामरतन पुत्र मनीराम निवासी बदना खेड़ा थाना माखी हुई । लोगो ने बताया कि रामरतन के तीन पुत्री एक पुत्र है जो कि अभी लुधियाना में ही है पावा चौकी प्रभारी के साथ परियर चौकी प्रशाशन भी मौजूद रहा। वहीं डायल 112 की गाड़ी के अधिकारियों ने एंबुलेंस बुलाकर डेड बॉडी को उन्नाव मोर्चरी को भिजवाया परिवारजनो का रो रो कर बुरा हाल हैं।
सचिन यादव TV भारत/the penpal news नेटवर्क पावा परियर उन्नाव संवाद सहयोगी