विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुआ हादसा ,जिम्मेदार नहीं उठा रहे सीयूजी नंबर
हसनगंज तहसील क्षेत्र के गांव पूरा मजरा बरौना न्यामतपुर विधुत पोल की चपेट में आई भैंस की हुई मौत जो कि अम्बेडकर पार्क के बगल मे लगा है विधुत पोल जिससे करंट उतरता है
आपको बता दें कि पुरा मामला हसनगंज तहसील क्षेत्र के पूरा मजरा बरौना न्यामतपुर का है जहाँ किसान चंद्रपाल पुत्र जियालाल ने बताया कि उसकी भैंस छुट गई भैस जा के विधुत पोल के पास जा खड़ी हुई उसी वक्त बिजली आ ही रही थी जिससे भैंस विधुत की चपेट मे आ गई जब तक वह भैस को पकडता तब तक उसकी जान जा चुकी थी ग्राम वासीयो ने विधुत विभाग को सूचना दि लेकिन विधुत के सीयूजी नम्बर पर भी फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा । अब देखना यह है कि विधुत विभाग के आला अधिकारी क्या कार्यवाही करते है हसनगंज विधुत विभाग है किसी बड़े हादसे के फिराक में है ।
कल ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा दही चौकी स्थित सब स्टेशन पावर हाउस का निरीक्षण करते फिर भी जिले के अधिकारी की अपने कर्तव्यों के प्रति गम्भीर नहीं दिख रहे। हसनगंज पावर हाउस में तैनात अधिकारी अपनी सरकारी नंबर को उठाना उचित नहीं समझते।
अर्जुन तिवारी TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश