बांगरमऊ उन्नाव
महिलाओं के लिए डॉक्टर आफताब अहमद ने कई डिलीवरी वाली महिलाओं के ऑपरेशन कर बचाई है जान ।
उन्नाव बांगरमऊ सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में कस्बा गुलाम मुस्तफा बांगरमऊ निवासी गुलफशान पत्नी अतहर अली का सफल ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। मरीज को खून को भारी कमी थी, मरीज की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पहले खून बढ़ाने वाले इंजेक्शन लगाए गए तथा यहीं सामुदायिक स्वस्थ केंद्र बांगरमऊ में ऑपरेशन का फैसला लिया गया। डॉक्टर आफताब अहमद ने सफल ऑपरेशन कर जच्चा और बच्चा दोनो की जान बचाई। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉक्टर आफताब अहमद, डॉक्टर इकबाल अहमद,डॉक्टर पियूष मिश्रा,डॉक्टर महेंद्र पटेल स्टाफ नर्स अनीता,एवम स्टाफ नर्स सुनीता शामिल रहीं।
रिपोर्ट : अनिल यादव