बांगरमऊ क्षेत्र के दो अलग अलग जगहों पर शाम पहर खेतों मे खड़ी गेंहू की फसल में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे 9 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक होगई। सूचना पर पहुँची दमकल विभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक लाखों रुपयों की खेत मे खड़ी फसल आग में जलकर खाक हो गई है। जिससे क्षेत्रीय किसान भगवान को कोसने पर विवश दिखे।
बताते चले कि बांगरमऊ क्षेत्र के गांव हयातनगर निवासी शमसाद पुत्र लाल खां फसल बुवाई हेतु खेत की सिचाई कर रहे थे, तभी खेत के बोर में सिंचाई के लिए इंजन चल रहा था। लोगो का कहना है किसी तरह इंजन ने पानी देना छोड़ दिया, जिससे इंजन गर्म होने के बाद निकली चिंगारी से पास खड़ी गेहू की फसल में आग लग गयी। ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक बिकराल रूप धारण कर चुकी आग ने आसपास क्षेत्र की फसलों को भी चपेट में ले लिया। तभी सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची दमकल टीम व ग्रामीणों के सहयोग से बमुश्किल आग पर काबू पाया गया।
किन्तु तब तक गांव हयातनगर निवासी महिपाल फूलचंद पुत्रगण कुंजन, इसरार पुत्र मुंशी, वसीम पुत्र नन्हू, फिरोज पुत्र हनीफ, माजिद पुत्र मंगा, सईदु पुत्र नसरत तथा गांव कलवारी निवासी पप्पू पुत्र फौजी आदि किसानों की कुल मिलाकर लगभग 5 बीघे क्षेत्रफल में खड़ी गेहू की फसल जलकर खाक हो गयी।
दूसरी घटना बांगरमऊ क्षेत्र के गांव नेवलापुर के निकट अज्ञात कारणों के चलते खेत मे खड़ी गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई। जिससे वहां पर चार किसानों की फसल जलकर खाक हो गई। किसी तरह से दमकल विभाग की टीम व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक 4 बीघा गेंहू की फसल जल गई। किसान भगवान को कोसते रहे कि मैं बर्बाद हो गया अब कुछ नही बचा।
अनिल यादव TV भारत/the penpal news नेटवर्क बांगरमऊ उन्नाव उत्तर प्रदेश