बांगरमऊ उन्नाव नगर के लखनऊ मार्ग पर स्थित अप्सरा पैलेस में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। दो वर्ष तक कोरोना का साया छाए रहने के कारण ईद की खुशियां काफूर हो गई थी। ऐसे में रविवार की शाम को नगर के समाजसेवी मुफ़ीस अहमद वारसी ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें नगर के काफी लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुफ़ीस अहमद वारसी ने ईद के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि ईद का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है। ईद के त्योहार पर सेवइयों की मिठास आपसी भाईचारे की भावना को और मजबूत करती है। ईद मिलन समारोह में भारी संख्या में आए लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर भाईचारे का संदेश दिया। ईद मिलन समारोह में सभी के लिए सेवइयों के साथ-साथ जलपान का भी इंतजाम किया गया था। इस मौके पर पत्रकार रियाजुल हसन / रियाज़ , अनवर कुरैशी , डॉक्टर मुन्ना अल्वी, मौलाना मोहम्मद फैसल, हाफिज मोहम्मद मुबीन, मौलाना बरकती, डॉक्टर फिदा हुसैन, संजीव त्रिवेदी, अनिल गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनीश गुप्ता, नवीन शर्मा, जसवंत कुशवाहा, नफीस खां, नईमुल्ला, मैंनू, छोटे, हाफिज मोहम्मद यूसुफ, इरफान खां, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश