जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ आज सुबह नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने बाइक चालक और उसके पीछे बैठे साथी को रौंद दिया जिससे दोनों मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इतनी बड़ी घटना हो जाने के कारण दोनों घरों में कोहराम मच गया पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया है, जानकारी के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव क्षेत्र के गांव ठिरिया खेतल निवासी अशफाक पुत्र फजलुद्दीन उम्र 35 वर्ष और साथ में बाइक में बैठे भतीजे जैबुद्दीन उर्फ पप्पू पुत्र इस्लामुद्दीन उम्र 30 वर्ष दोनों चाचा भतीजे आज सुबह बाइक से परसाखेड़ा ईट भट्टे पर काम करने जा रहे थे इसी बीच नेशनल हाईवे सरजू यादव ढाबे के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को बुरी तरह से रौंद दिया जिससे अशफाक और उसका भतीजा जैबुउद्दीन उर्फ पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जब घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को लगी तो घर में कोहराम मच गया, जानकारी के मुताबिक मृतक जैबुद्दीन के घर में पत्नी नूर अफसा बेगम और उसका बेटा जैनुलद्दीन एवं 6 छह महीने की बेटी महिनिदा है, और दूसरे में मृतक अशफाक के परिवार में पत्नी शबाना बेगम और उसका बेटा हारून, हरदीन, हमजद और उसकी बेटी इरम है, मृतक अशफाक के भाई ने फतेहगंज पश्चिमी थाने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है थाना प्रभारी ने बताया अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बरेली से संवाददाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट