उन्नाव।पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा थाना आसीवन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में थाना परिसर की सफाई व्यवस्था, अभिलेखों के रखरखाव, रजिस्टर व अभिलेखों के अपडेट होने की प्रक्रिया को परख कर प्रभारी निरीक्षक आसीवन अनुराग सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर, विवेचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, माल खाना रजिस्टर, भवन रजिस्टर, राजकीय संपत्ति रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, हिस्ट्री शीट, कम्प्युटर कक्ष, आरक्षी बैरक आदि को चेक किया गया। तत्पश्चात शस्त्रागार से शस्त्रों को निकलवाकर उनकी साफ-सफाई व रख-रखाव एवं विवेचनाओं के निस्तारण की स्थिति को जांच गया तथा सर्वसम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
अर्जुन तिवारी TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश