सफीपुर उन्नाव थाना क्षेत्र मे पीड़ित मालती पत्नी बेचेलाल निवासी सफ़ीपुर के पुत्र रंजीत को योजनाबद्व तरीके से पीटा गया मारपीट में शामिल सर्वेश,सोनेलाल,धर्मेंद्र,कुलदीप पीड़ित के पुत्र को इतनी बुरी तरह से मारा पीटा की एक पैर पूरी तरह हड्डी टूट कर अलग हो गयी एक हाथ की हड्डी टूट गयी जिसका इलाज कानपुर में चल रहा है प्रार्थनी ने थाना सफ़ीपुर में प्रार्थना पत्र दिया जिसके तहत बहुत ही गंभीर चोटों को साधारण धाराओं में अंकित कर दिया गया है जिसका खमियाज पीड़ित पक्ष भुगत रहा है अपराधियो का हौसला बढ़ा हुआ है वो पुनः घटना को अंजाम देने के लिए लगातार धमकी दे रहे है जबकि उन पर धारा 341,323,325,506 के तहत प्राथमिकी दर्ज है न उनको थाने से कोई डर है वो खुलें आम कह रहे है पुलिस को पैसे भर दिए है कुछ नही होगा पीड़ित का पुत्र बुरी तरह चोटिल पड़ा है वो लोग प्रार्थी को डरा धमका रहे है कि सुलह लगा दो नही तो जो हाल पुत्र का किया है वही हाल सबका होगा प्रार्थिनी मानसिक रूप से पस्त है कभी भी घट सकती है अप्रिय घटना शायद इसी का इंतजार कर रही है सफ़ीपुर पुलिस।
सफीपुर से TV भारत संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट