उन्नाव। यूपी के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर (गुरु) का कस्बा चकलवंशी में स्वागत किया गया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्थित कस्बा चकलवंशी में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर पहली बार पधारे। कस्बा निवासी कमलेश राठौर ने स्वागत का आयोजन किया। स्वागत कर्ताओं में विश्व हिंदू परिषद लवकुश क्षेत्र के जिलाध्यक्ष बद्रीनाथ मिश्रा, तेली समाज के जिलाध्यक्ष कमलेश राठौर, शिवमूरत, मुनेश्वर राठौर कंचन गुप्ता ओमप्रकाश , प्रेम राठौर रामेश्वर, विवेक, संतोष आदि दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया।
अवनीश कुमार TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश