बांगरमऊ उन्नाव । अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने आज कल्याणी नदी पुल के निकट से दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है । मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गत 5 मई को गाँव के ही एक घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म किया था । पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी । घटना के बाद से आरोपी युवक फरार चल रहा था और पुलिस युवक की तलाश में जुटी थी । अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज पुलिस ने कल्याणी पुल के निकट से नामजद युवक रामआसरे पुत्र दुलारे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
अनिल यादव TV भारत /TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता