बांगरमऊ उन्नाव । बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े सीओ कार्यालय के निकट अधेड़ के हाथ से बैग छीनकर भाग खड़े हुए ।बैग में 50 हज़ार रुपये और जरूरी कागजात है । पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी । पुलिस वारदात के 6 घंटे बाद मौके वारदात पर पहुचीं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी ।
नगर के मोहल्ला कटरा निवासी रामबाबू दीक्षित की पत्नी राम जानकी की हालत गंभीर है । यहां के चिकित्सकों ने रामजानकी को कानपुर या लखनऊ ले जाने की सलाह दी है । बीमार पत्नी को इलाज हेतु कानपुर ले जाने के लिए रामबाबू दीक्षित ने आज स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से 50 हज़ार निकाले थे । रामबाबू रुपए , पैन कार्ड तथा पासबुक बैग में रखकर पैदल घर जाने लगा । हरदोई उन्नाव रोड से ज्योंही वह घर की ओर मुड़ा, तभी पीछे से आए टीवीएस बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने उसके हाथ से बैग झपट लिया और बड़े आराम से उन्नाव की ओर भाग निकले । रामबाबू के शोर मचाने पर काफी लोग जमा हो गए और कई लोगों ने बाइक सवार लुटेरों का पीछा भी किया । लेकिन लुटेरों की धूल तक नहीं मिल सकी । वारदात करीब 11 बजे की है । पीड़ित ने तुरन्त घटना की तहरीर कोतवाली में दी । त्वरित कार्यवाही करने के बजाय पुलिस करीब 6 घंटे विलंब से मौका ए वारदात पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई । सवाल यह उठता है कि तहरीर मिलने के करीब 6 घंटे विलंब से पहुचीं पुलिस ने क्या लुटेरो को सैकड़ों किलोमीटर दूर भागने का मौका दे दिया है ?
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता