उन्नाव। आग का कहर बदस्तूर जारी है। आय दिन आग लगने की घटनाएं हो रही है । वही गुरुवार दोपहर को अचानक उन्नाव के बुधवारी इलाके में एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि गोदाम के पीछे कुछ लोग अक्सर कूड़ा जलाते है हो सकता है उसी कारण कपड़े के गोदाम में चिंगारी के जाने से आग लगी होगी। बताया जा रहा है कि उसमें लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम व फायर बिग्रेड की गाड़ियो से आग पर काबू पाया जा सका। सूचना पर पॅहुची उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट विजेता, सीओ सिटी आशुतोष कुमार सीओ सिटी ने बताया कि यहां पर कसाई चौराहे पर बुधवारी गली में इश्तियाक अहमद के कपड़े का काम गोदाम था। जिसमें किन्ही कारणों से आग लग गई आग कंट्रोल में है बुझाई जा रही है हर स्तर पर ऐतियात बरता जा रहा है। आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है किसी व्यक्ति से आग लग गयी है। एरिया खाली करा दिया गया है।
रिपोर्ट: आशीष सिंह