पीड़ित पिता ने धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करने का दिया प्रार्थना पत्र
उन्नाव सफीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में चौदह वर्षीय किशोरी चार दिन पहले शाम के समय शौच को बाहर खेतो कि तरफ गई थी काफी समय बीत जाने के बाद जब किशोरी वापस नहीं आई तो परिवारी जनो ने खोजना शुरू कियाा। खोजबीन पर मालूम हुआ कि गांव के ही अन्य समुदाय के लड़के रिजवान ने पुत्री का जबरन अपहरण कर लिया है तो पीड़ित ने आरोपी लड़के रिजवान के पिता से पूछना चाहा तो तब कहीं पीड़ित पिता प्रकाश पाल को पता हुआ की बेटी का धर्म परिवर्तन कर शादी हो चुकी है पिता ने लड़की को वापस बुलाने की बात कही तो आरोपित के परिवारवालों ने प्रकाश पाल के साथ मारपीट करने के बाद धमकी देते हुए भगा दिया ।
आरोपित के पिता ने पीड़ित से कहा कि ज्याादा नेता गिरी करने के चक्कर में मत पड़ना नहींं तो बेटी तो मिलेगी नहीं और जान से भी हाथ धोना पड़ेगा पीड़ित पिता प्रकाश ने कोतवाली जाकर पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बेटी को जान का खतरा बताया आरोपी रिजवान दबंग है बेटी को जान से मर देगा।
इस मामले में कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया मामला संज्ञान में आया है अभियोग पंजीकृत कर आरोपी तथा किशोरी की खोज की जा रही है ।
ब्रजेश पाठक TV भारत/TPN news नेटवर्क सिकंदरपुर सरोसी उन्नाव संवाददाता