बांगरमऊ उन्नाव । ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत ततिया पुर के प्रधान ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर कर गांव के ही भू माफियाओं पर ग्रामीणों को बरगलाने और दंगा फसाद करवाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है ।
ग्राम पंचायत ततिया पुर के प्रधान मनीराम यादव ने जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में कहा है कि गत 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिला अधिकारी उन्नाव को सौंपा था । पत्र में तालाबों , चक मार्गो , श्मशान घाट , खलिहान , ऊसर , बचत व चरागाह की जमीनों को भू माफियाओं के चुंगल से मुक्त कराए जाने की मांग उठाई गयी थी । पत्र को संज्ञान लेकर जिला अधिकारी ने उपजिला अधिकारी बांगरमऊ को कार्रवाई के आदेश दिए थे । जिला अधिकारी के आदेश के अनुपालन में उपजिला अधिकारी ने नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल को मौके पर पहुंचकर सरकारी जमीन की पैमाइश के निर्देश दिए थे । राजस्व विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर सरकारी जमीन की पैमाइश की थी । राजस्व विभाग की कार्रवाई से नाराज ग्राम पच्चा पुरवा निवासी विष्णु स्वरूप पुत्र मैकू , गांव निवासी शिव कुमार पुत्र जगनू , ग्राम केसरी पुरवा निवासी श्यामसुंदर उर्फ झमेले व रामखेलावन ग्रामीणों को बरगलाकर दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे है । ग्राम प्रधान ने सरकारी जमीन की पैमाइश के वक्त गांव में पीएसी तैनात करने तथा भू माफियाओं को नजरबंद करने की मांग उठाई है ।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता