बांगरमऊ उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर गांव मुस्तफाबाद में मामा के शादी में शामिल होने आया था ।8 वर्षीय बच्चा खेलते-खेलते सड़क पर चला गया। तभी लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकरी होने पर परिजनों द्वारा बांगरमऊ सीएचसी पर भर्ती करवाया गया। जहां से मौजूद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां लेकर जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा सैकडों की संख्या में बांगरमऊ- लखनऊ मार्ग को जाम कर दिया। जिससे 4 घंटे आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँचे बांगरमऊ एसडीएम ने परिजनों को समझाने-बुझाने के बाद कड़ी मशक्कत कर जमा खुलवाया। जिसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।
बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिरिकपुर के मजरा डहन निवासी सीताराम का 8 वर्षीय पुत्र मोनू उर्फ विराज अपनी मां राधा के साथ क्षेत्र के ही ग्राम मुस्तफाबाद निवासी रामआसरे के पुत्र नीरज (मामा) की शादी में शामिल होने गया था। शादी आज (मंगलवार)को थी। जहां पर दोपहर बाद खेलते हुए गांव के बाहर बांगरमऊ लखनऊ मार्ग पर पहुंचा गया। तभी लखनऊ की ओर जा रही तेज रफ्तार एक बोलेरो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसे गंभीर हालत में बांगरमऊ सीएचसी लाया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल लेकर जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । उधर घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने लखनऊ मार्ग को जाम कर दिया। जहां पर उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला तथा अन्य थानों की पुलिस फोर्स चार घण्टे तक परिजनों को समझाती-बुझती रही। जिसके बाद परिजन माने और जाम को खोल दिया। इस बीच लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर 4 घंटा आवागमन बाधित रहा। घटना कर भाग रहे बोलेरो व चालक को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया है।
रिपोर्टर अनिल यादव tv भारत संवाददाता बांगरमऊ उन्नाव