हसनगंज: मुंशीगंज अजगैन मार्ग पर तेज रफ्तार मारुति सुजुकी डिजायर विधुत पोल से टकरा गई। रफ्तार इतनी तेज थी कि विद्युत पोल आधे से टूट गया।
जरलिया निवासी दीपक कुमार के नाम पर है गाड़ी प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि गाड़ी चालक का दाहिना हाथ फैक्चर हो गया है । स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर काफी तेज थी विद्युत पोल काफी दूर तक घसीटे चला गया, शुक्रिया थी कि विद्युत पोल तीन तरफ तारों से बंधा था जिससे टूटकर गिरा नहीं।
ग्राम प्रधान ने विधुत विभाग को सूचना देकर विधुत आपूर्ति रुकवा दिया है।
वही कार चालक के हाथ में चोट आई है लेकिन वह मौके से फरार हो गया कुछ रिश्तेदार व परिजन देखने पहुंचे लेकिन उन्होंने मीडिया से बात नहीं की लोगों ने बताया कि विद्युत पोल लगवाने का आश्वासन देकर गए हैं और कहां है कि कोई शिकायत मत करिए हम हर्जाना दे देंगे।
दुर्घटना होने का कारण तेज रफ्तार बताई जा रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्र है कि कोई व्यक्ति सामने नहीं था नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत पोल टूट जाने से आसपास के गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है इससे इस भयंकर गर्मी में रहना मुश्किल होगा।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश