बांगरमऊ उन्नाव। ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण को लेकर तहसील प्रशासन ने आज पुलिस बल के नगर के सभी मार्गों और गलियों पर भ्रमण किया। इस दौरान एसडीएम और सीओ ने दोनों वर्गों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला और उपपुलिस अधीक्षक विक्रमाजीत सिंह के नेतृत्व में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र नाथ शुक्ला सहित पुलिस बल ने आज बनारस के ज्ञानवापी मस्जिद पर अदालती फैसले एवं जुमे की नमाज के मद्देनजर नगर भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने नगर की मस्जिद आलम शाह,मुकरियाना , इमली वाली मस्जिद,मेमारन टोला, दरगाह तथा पुर्विया टोला सहित सभी इबादतगाहों पर पहुंचकर दोनों वर्गों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और आपसी सौहार्द बरकरार रखने की अपील की।इस पर दोनों ही वर्गों के सम्भ्रांत नागरिकों ने अधिकारियों को आपसी सौहार्द बरकरार रखने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट : अनिल यादव