पुरवा: जीजाऔर उसके दोस्तों ने अपने साढू और साली से मारपीट और पैसे छीनने का मामला गंगाघाट कोतवाली के अन्तर्गत आया है जहां ग्राम अडग़ांव पासाखेड़ा निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व.हरी सिंह जो कि वर्तमान में लखनऊ में एक कम्पनी में नौकरी करता है वह अपनी पत्नी से 65000 रुपए जमीन के बैनामा हेतु लेने कल दिनांक 19-05-2022 को अपनी पत्नी के घर पिण्डोरवा आया था जहा उसकी पत्नी बैनामा के 65000 रुपए अपने साथ लेकर आयी थी,जहा उसके जीजा और दोस्तों से कुछ विवाद हो गया।
उसके घर मे उसके जीजा व जीजा के दोस्त पप्पू सिंह,सूरज सिंह,बिट्टो सिंह ,सुरेंद्र सिह आदि भी वही मौजूद थे उन्होंने उसको मारा पीटा और गाली गलौज किया ।उसकी पत्नी से भी उसको न मिलने दिया न पत्नी को उसके साथ आने दिया तथा जो राजेंद्र उर्फ लाला सिंह की जेब में 9 हजार रूपए थे वह भी निकालकर उसको भगा दिया। जिसकी तहरीर उसने गंगाघाट कोतवाली में की पर अब तक कोई कार्यवाही न हुई न पत्नी ही उसकी आ पाई न तो रुपए मिल सके। इस तरह के कृत्य पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवालिया निशान खड़े करते हैं।
रिपोर्ट: अर्जुन तिवारी