उन्नाव। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में औषधि निरीक्षक अजय कुमार संतोषी ने जिला अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक ने केंद्र का संचालन कर रहे आलोक तिवारी को निर्देशित किया की केंद्र में दवाओं का रखरखाव सही तरीके से किया जाए, साफ-सफाई की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए और स्टाक की कमी ना होने पाए स्टॉक कम होता है, तो तत्काल संबंधित को उसकी सूचना दें। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने स्टॉक और वितरण के रजिस्टर चेक किए और 4 औषधियों का नमूना लेकर उन्हें राज्यकीय प्रयोगशाला लखनऊ जांच के लिए भेज दिया। इस दौरान केंद्र संचालक आलोक तिवारी और फार्मासिस्ट अभिषेक पाल मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल यादव