उन्नाव। जिला अस्पताल के विकलांग बोर्ड का डीएम ने औचक निरीक्षण किया है। जिसमे उन्होंने विकलांग बोर्ड में साफ सफाई, पंखे और पानी की व्यवस्था को सीएमओ और सीएमएस के साथ विकलांग बोर्ड का निरीक्षण किया। और जल्दी पंखे बेंच और पानी की व्यवस्था कराने का निर्देश सी.एम.ओ को दिया है। जिला अधिकारी ने बताया की संज्ञान में आया है, की जो दिव्यांग बिल्डिंग है जहां पर दिव्यांग सर्टिफिकेट बनते है वहां पर जो व्यवस्थाएं हैं वह सही नहीं है लोग सर्टिफिकेट बनाने आते है उन्हें परेशानी होती है। उसी देष्टिगत सीएमओ और सीएमएस के द्वारा डीएम ने यहां पर आज निरीक्षण किया। यहा पर बेंच की व्यवस्थाए पंखे की व्यवस्थाए और पीने के पानी की व्यवस्था की ज़रूरत है। जिसके लिए सीएमओ से कहा गया है, और बहुत ही जल्दी यहा की व्यवस्थाओं का निराकरण करा दिया जाएगा। ताकि आगे जो भी यहा पर कार्ड बनवाने आए तो उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
रिपोर्ट: आशीष सिंह