मियागंज के आसपास के कई में गांवो में लोगो के सहयोग से चौथे बड़े मंगल को प्रभू हनुमान को भोग लगाकर श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरण किया गया। मियागंज से लेकर हैदराबाद कनीगांव तक कई जगह पर सरबत ,आलू पूड़ी सब्जी, बूंदी का प्रसाद वितरण किया गया।
जिसमे खास तौर पर मियागंज, हैदराबाद हनुमान मंदिर , हरी चौराहा, कंजा चौराहा ,दुबेगढ़ी, सालेनगर पुलिया , हंसेवा , पमेधिया,मुंशीगंज आदि कई जगहों पर बड़े मंगल पर प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
कनीगांव स्थित पूर्व प्रधान पप्पू सिंह के आवास पर स्टॉल लगाकर राहगीरों एवं ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया गया श्रद्धालुओ ने बताया कि ज्येष्ठ माह के हर बड़े मंगल को प्रसाद लेने का अवसर प्राप्त होता है इससे आत्तमिक प्रसन्नता होती है इस अवसर पर मेला कमेटी रघुवेन्द्र सिंह ,धर्मेन्द्र सिंह प्रखर दीक्षित दीपक सिंह सुनील सिंह धीरेन्द्र सिंह ,राम बहादुर सिंह सुमित सिंह अन्य लोग उपस्थित रहे।
टीवी भारत /समाचार (उर्वशी कश्यप)