उन्नाव: चांदमारी दरोगाबाग में प्रतिदिन कचरा कूड़ा जलने को लेकर आज नगरवासी पूरी तरह से आक्रोशित दिखाई पड़े। आए दिन होने वाले प्रदूषण के धुएं से नगर वासियों को सांस लेना मुहाल हो रहा है जिसको लेकर आज नगरवासियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया कि अगर कल तक चांदमारी में जलाने वाले कूड़े को नहीं रोका गया तो उन्नाव हरदोई रोड पर जाम लगा देंगे।
उसी दौरान फायर ब्रिगेड को फोन किया गया फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।
आए दिन उन्नाव शहर के कूड़े को चांदमारी दारोगा बाग उन्नाव हरदोई मार्ग पर नगर पालिका के वाहनों द्वारा जमा किया जाता है और फिर इसमें आग लगा दी जाती जिससे शहर वासियों को दिनभर प्रदूषण से निकलने वाले जहरीले धुएं में सांस लेने पर मजबूर कर जाता है। जब कोई भी वीआईपी या मंत्री सह भ्रमण पर आता है तो उसे इस रास्ते से नहीं ले जाया जाता कहीं प्रशासन की पोल ना खुल जाए।शहर के बाहर उठने वाले धुएं से लोग दमा और अस्थमा जैसे घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।
अदनान शाह अजीज TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव संवाद दाता