बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के ग्राम खैरूद्दीनपुर के सामने दो चचेरे भाई गंगा नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा गए थे। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने जाल के जरिए एक युवक का शव खोज निकाला था। आज तीसरे दिन घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर ग्राम अटिया कबूलपुर के निकट दूसरे चचेरे भाई का शव नदी में उतराया पाया गया।
घटनाक्रम के अनुसार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघूपुर बेरियागाड़ा के मजरा शहबाजपुर निवासी अनिल पुत्र महेश अपने भाई कौशल व चचेरे भाई साहिल पुत्र राजेश और विवेक पुत्र विनोद के साथ बीते मंगलवार को ग्राम खैरूद्दीनपुर के मजरा सेतुवाही के सामने गंगा नदी में स्नान करने गया था। गंगा तट पर पहुंचकर अनिल और साहिल अचानक गंगा की तेज धारा में समा गए थे। पुलिस द्वारा गोताखोरों को बुलाकर नदी में जाल डलवाने पर बमुश्किल साहिल का शव बरामद कर लिया था। लेकिन कल देर रात तक गंगा में डूबे अनिल कोई पता नहीं चल सका था। आज ग्रामीणों ने दूसरे चचेरे भाई का शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर थाना फतेहपुर 84 अंतर्गत ग्राम अटिया कबूलपुर और बद्रीपुरवा के निकट स्थित गंगा नदी में उतराता देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
अनिल यादव TV भारत/TPN news नेटवर्क बांगरमऊ संवाददाता