केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जियाउर रहमान अंसारी की पत्नी कनीज फातिमा का आज लखनऊ में निधन
बांगरमऊ उन्नाव नगर के मोहल्ला पुरबिया टोला निवासी केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जियाउर रहमान अंसारी की पत्नी कनीज फातिमा का आज लखनऊ में निधन हो गया । वह 92 साल की थी । उनके निधन की खबर से नगर एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । नगर के मोहल्ला पुरबिया टोला में शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में स्वर्गीय अंसारी के भतीजे शकीलुर्रहमान अंसारी , कांग्रेस नेता ताजुद्दीन अंसारी , अतीकुर्रहमान अंसारी , रियाजुल हसन अंसारी , एडवोकेट शैलेंद्र शुक्ला , हाजी रहमतुल्लाह , पप्पू त्रिवेदी, सादिक अली अंसारी , एडवोकेट अनुभव शुक्ला , मंसूर अहमद , सलीम अहमद , सलमान अहमद , अरशद अंसारी , वसीकुर्रेहमान अंसारी फजलू , तौकीर अंसारी आदि ने शोक व्यक्त किया । मालूम हो कि स्वर्गीय जेड आर अंसारी केंद्र में कई बार मंत्री रहे । जबकि उनके पिता स्वर्गीय हबीबुर्रहमान अंसारी यहां से प्रथम विधायक रहे। उनकी पत्नी कनीज फातिमा अपने पीछे पुत्र अनीसुर्रहमान अंसारी , फसीहउर्रहमान अंसारी व पुत्री शन्नो सहित पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गईं ।