वो लोग अक्सर किसी के नहीं होते जो हर बार किसी के हो जाया करते हैं,
बदलने निकले थे दुनिया को और हर बार खुद ही बदल जाया करते हैं
सियासत में कब कौन किसका हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता ! नेता तो पार्टी ऐसे बदलते हैं जैसे कपड़े। लेकिन उनके समर्थक क्या करें? जो अभी तक विधानसभा चुनाव में जिनका विरोध कर रहे थे आज उनके साथ गलवाहियां कर रहे हैं ।
लखनऊ उन्नाव स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र के चुनाव में जिस तरह भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र प्रधान के समर्थन में विभिन्न दलों विशेषकर समाजवादी पार्टी के ब्लाक प्रमुख /जिला पंचायत सदस्य/क्षेत्र पंचायत सदस्य/प्रधान/चेयरमैन /सभासद समर्थन देने के लिए होड़ मचाए है
इस निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ सपा के ब्लाक प्रमुख बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कई ऐसे चेहरे भी मौजूद रहे जिनका स्थानीय विधायको से छत्तीस का रिश्ता है।
असोहा,गंजमुरादाबाद,मियाँगंज ,विकास खण्डों के प्रमुख अपने समर्थकों के साथ सत्ता के साथ नजदीकिया बढ़ाते देखे गए।
बैठक में औरास से 5 बार ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र सिंह ,मियाँगंज ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह , हसनगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह ब्रम्हचारी गंज मुरादाबाद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक पटेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व अभी बसपा से सदर सीट से चुनाव लड़े देवेंद्र सिंह , सपा नेता बीतेंद्र सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश