उन्नाव हसनगंज औरास थाना क्षेत्र के अदौरा गांव के बाहर लखनऊ बॉर्डर के पास चादर से लिपटे युवती का शव मिला था । सोमवार दिन शाम पहचान हो गई सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर लखनऊ के थाना निवासी युवक ने युवती के रूप में की है।
100 महीने के 72 घंटे बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बिसरा सुरक्षित रखा गया है। शव की पहचान के बाद भाई ने मडी गांव थाना में एक युवक को नामजद करते हुए हत्या कर शव फेंके जाने का केस दर्ज कराया।
बीती 28 अप्रैल को लखनऊ उन्नाव बॉर्डर के औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती का शव बरामद हुआ था।
पुलिस ने शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था और पंपलेट छपवा कर वायरल करवाया था। उन्नाव में तैनात रहे लखनऊ मड़ियांव थाना इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने पुलिस से बात की और फोटो परिजनों को दिखाई मडिगांव के फैज्जुल्लागंज में रहने वाले भाई अमित कुमार पांडे ने बताया कि या फोटो मेरी बहन रूबी पांडे पुत्री दुर्गा शंकर पांडे की है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बरामद अन्य चीजें भाई को सौंप दी है और एक युवक को नामजद करते हुए केस भी दर्ज कर लिया है।
अर्जुन तिवारी TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश