उन्नाव: फतेहपुर 84 ब्लॉक में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी गाड़ी में सोते मिले। प्रदेश सरकार द्वारा सुशासन व्यवस्था और सभी कर्मचारियों को नियमित कार्य करने के निर्देश सिर्फ हवा हवाई ही साबित हो रहे है।ब्लॉक फतेहपुर चौरासी में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत सर्वेश कुमार प्रतिदिन की तरह अपनी गाड़ी में सोते दिखाई दिए तो पत्रकार ने कैमरे में कैद कर लिया।
महोदय का ये रोज का कार्य है अपनी दबंग कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध ग्राम विकास अधिकारी सर्वेश कुमार लोगो को जातिसूचक अशोभित शब्दावली से भी संबोधित करते रहते हैं।
लेकिन डर किस बात का सब कन्ट्रोल में है मंत्री के।
अगर किसी ग्राम से कोई शिकायत भी आती है तो कार्य नींद पूरी होने के बाद किया जाएगा। क्योंकि विभाग वेतन तो सोने का दे रहा है काम करने का नही।
शायद खबर के बाद कुछ सुधार हो अगर किसी बड़े अधिकारी की दृष्टि पड़ गई तो अगर सो गए तो फिर मुश्किल है। कार्यावधि में नींद भी जरूरी है।
अनिल यादव
TV भारत/the penpal news नेटवर्क बांगरमऊ उन्नाव उत्तर प्रदेश