प्रदेश में सर्वाधिक लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने के मामले में जनपद उन्नाव को पुनः प्रथम स्थान
जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती रेनू यादव ने बताया कि जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद उन्नाव के लिये एक विशेष उपलब्धि का गौरव पुनः प्राप्त हुआ है। जनपद उन्नाव में उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना दिनांक 01 अप्रैल 2019 से लागू की गयी है। योजना के प्रारम्भ से अब तक 46327 आवेदकों को योजनान्तर्गत लाभ प्रदान कराया जा चुका है एवं प्रदेश में सर्वाधिक लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने के मामले में जनपद उन्नाव को पुनः प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उ0प्र0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भू्रण हत्या को समाप्त करना, लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है। योजनान्तर्गत छः श्रेणियों के अन्तर्गत लाभार्थी का वर्गीकरण कर उनके लिये धनराशि वितरण की श्रेणियां निर्धारित की गयी है, जिसमें बालिका के जन्म होने पर रूपये. 2000/-, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रूपये. 1000/-, कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रूपये. 2000/-, कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रूपये. 2000/-, कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रूपये. 3000/- एवं ऐसी बालिकाओं जिन्होनें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या आर्थिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो को रूपये. 5000/- की धनराशि प्रदान की जानी है। योजना की नियमित सप्ताहिक समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा की जाती है।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश