उन्नाव सावधानी हटी दुर्घटना घटी रोड पर चलने वाले सभी लोगो को रोड सेफ्टी के नियमों को पालन करना अनिवार्य होता है ,लेकिन आज कल लोग नियमों को तोड़ना अपनी शान समझते हैं जिसका नतीजा बड़ा भयवाह होता है
दही थाना अंतर्गत पुरवा रोड सरिया फैक्ट्री के पास दो मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बुलेट मोटरसाइकिल के चालक रामबहादुर पुत्र रामविलास निवासी खटोली थाना माँखी उन्नाव उम्र करीब 40 वर्ष व महिला रोली देवी पत्नी रामबहादुर निवासिनी उपरोक्त उम्र करीब 30 वर्ष अपने मायके बदली खेडा शिवपुर थाना अचलगंज उन्नाव से पुरवा की ओर जाते समय मोटरसाइकिल संख्या UP35AS1684 के चालक सुनील पुत्र होरी लाल निवासी उम्मीदों का शहर काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष व एक अन्य व्यक्ति अज्ञात जो पुरवा से दही चौकी की ओर आ रहे थे पूर्वा रोड पर सरिया फैक्ट्री के पास समय करीब 13.00 बजे आमने सामने टकरा जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंची थाना दही पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल उन्नाव पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों द्वारा रामबहादुर उपरोक्त व दूसरी मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति जिसकी अब तक शिनाख्त ना हो सकी है को मृत घोषित कर दिया है ।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश