बाग में पड़े मोर के अवशेष
वन विभाग के अधिकारियों का कहना बागों में प्रतिबंधित दवाओं के प्रयोग से हो रही घटनाएं
आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खैराबाद में पिछले 2 से 3 दिन के अंदर दो राष्ट्रीय पक्षियों की मौत और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
खैराबाद गांव के ही पुत्तू लाल के बाग में शुक्रवार को राष्ट्रीय पक्षी के अवशेष मिले जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि किसी जंगली जानवर के हमले में मृत्यु हो गई । ग्राम दुबेगढ़ी में भी इसी तरह से एक राष्ट्रीय पक्षी की मौत की सुचना मिली। वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई।
लेकिन शनिवार को एक राष्ट्रीय पक्षी सेवकलाल के बाग में घायल अवस्था में और रविवार को भी एक मोर राजदुलारी पत्नी परशुराम के बाग में घायल अवस्था में मिला जिसको वन विभाग की टीम को सौप दिया गया। दोनो पक्षियों के पैर में चोट लगी थी और बार बार उल्टी भी कर रहे थे।
अज्ञात कारणों से हो रहा राष्ट्रिय पक्षी पर दुर्भाग्य पूर्ण हमले से सभी ग्रामवासियों को चिंतित कर दिया।
वन विभाग के वनप्रहरी श्रीकांत त्रिवेदी और अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिबंधित दवाओं के सेवन से हो रहे बेहोश मोर , बेहोशी की हालत में जब यह जमीन पर गिर जाते हैं तो जंगली जानवर उन पर हमला कर देते हैं।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश