उन्नाव : बदरका चौकी क्षेत्र के आजाद मार्ग बाईपास के पास पुल के नीचे जा गिरी बस आजाद नगर डिपो कानपुर लखनऊ बहराइच UP77N7653 बस।बस लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही थी । रात में लगभग 2:00 से 2:30 बीच पुलिया में जा गिरी।जिसमें लगभग 20 से 25 लोग घायल है। 4 से 5 की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे का शिकार हुई बस का चालक बन्दपुरवा कानपुर नगर का निवासी था।
लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर देर रात एक रोडवेज बस लखनऊ से कानपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के चलते हैं। बस आजाद मार्ग बाईपास के पास बने पुल से नीचे जा गिरी। बस नीचे गिरते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। उधर हाईवे पर गश्त कर रही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल को बुलाया गया। बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया। जिसमें सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें, जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उन्नाव ने बताया की लगभग सात घायल मरीज़ हमारे उन्नाव में भर्ती किए गए है। जिनका हमारे डॉक्टरों ने हमारी सिस्टरो ने और समस्त स्टाफ़ ने उपचित इलाज दिया है। मरीज़ लोगो को बहुत गंभीर चोटे नही थी। सिर में चोटे थी हाथ पैरों में चोटे थी। सभी मरीज़ हमारे ठीक है। ड्राइवर को भी चोट लगी थी। ड्राइवर की भी हालत स्थिर है। उन सबको हम समूचित इलाज दे रहे है।
रिपोर्ट: आशीष सिंह