उन्नाव। पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने उन्नाव जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अग्निकांड से पीड़ित परिवारों की तत्काल मदद में अनाज,कपड़े,बर्तन,तिरपाल आदि जरूरत का सामान देकर उन परिवारों के लिए आगे जीवन बढ़ाने में लगातार सहायता कर रही है। आज सफीपुर ब्लॉक के सेवापुरवा व निबिगाढा के दर्जन भर से अधिक अग्निकांड प्रभावित परिवारों को उन्होंने तुरन्त मदद पहुंचाई। प्रमुख रूप से अनूप मेहरोत्रा, विवेक शुक्ला ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देते हुए अन्नू टंडन जी की राहत सामग्री का वितरण प्रभावित परिवारों में किया।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश