उन्नाव केआसीवन थाना अंतर्गत हैदराबाद चौकी प्रभारी शाहबाज अहमद खां का विदाई समारोह आयोजित हुआ। आसीवन थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने दरोगा शाहबाज अहमद खां को अंग वस्त्र पहना कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। ।
दरोगा शहबाज अहमद खा का स्थानांतरण औरास थाना में हुआ है। मियागंज चौराहे पर पत्रकार बंधुओं ने मिलकर शुभकामनाएं दी ।
चौकी प्रभारी ने विदाई मौके पर कहा कि आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्य करते हुए उन्हे परिवार जैसा माहौल मिला। सभी क्षेत्र वासियों को धन्यवाद और कहा कि यहां बहुत ही सम्मान और अच्छा महसूस हुआ।
विदाई मौके पर दीपक दीवान , सतीश कुमार, अजय चौहान, यशवंत सिंह अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
अर्जुन तिवारी TV भारत /TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश