Unnao आबकारी आयुक्त महोदय के आदेशानुसार चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में अमित कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, हसनगंज तहसील हसनगंज के अंतर्गत ग्राम संदिग्ध ग्राम लोधौरा व हसनगंज में दबिश के दौरान लगभग 15 लीटर कच्ची शराब व 125 किलो महुआ लहन नष्ट किया गया व 2 अभियुक्तों को 23 पौआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शिवम सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह व सर्वेश कुमार पुत्र राम कश्यप को गिरफ्तार करते हुए थाना सोहरामऊ में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 सफीपुर प्रमिला रावत द्वारा तहसील सफीपुर के अंतर्गत ग्राम पावा व हसनपुर में दबिश देते हुए 1 अभियुक्त को 20 पौओ के साथ गिरफ्तार किया गया। दिनेश पुत्र स्व0 मंगल निवासी ग्राम पावा को गिरफ्तार करते हुए थाना माखी में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
राज लक्ष्मी आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-6, बांगरमऊ तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत ग्राम ख़्वाजीपुर हेम्मा व पंचूपुरवा दबिश दी गयी दबिश के दौरान लगभग 10 लीटर ताड़ी बरामद करते हुए 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। व मौके पर लगभग 40 पेड़ो के हत्थे कटवाये गए।