बीघापुर आबकारी निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य व पुरवा आबकारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ने सुबह से ही अवैध कच्ची शराब के खिलाफ कार्यवाही करना शुरू कर दिया
उन्नाव जिला आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में कृत कार्यवाही-
1– राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4, पुरवा मय हमराह व सब इस्पेक्टर कमलेश प्रसाद तिवारी थाना मौरावां व अन्य पुलिस स्टाफ के साथ सँयुक्त रूप से तहसील पुरवा के अंतर्गत थाना मौरावां के संदिग्ध ग्राम जनवारनखेड़ा में मुखबिर की सूचना पर सुबह एकबारगी दबिश देते हुए 02 अभियुक्तो को लगभग 70 लीटर कच्ची शराब व मय उपकरणों के साथ गिरफ्तार करते हुए 02 अभियोग पंजीकृत किये गए। ग्राम जनवारनखेड़ा में स्थित अन्य स्थलों की तलाशी से 03 भट्टी के उपकरण व लगभग 12 कुन्तल महुआ लहन प्लास्टिक की बोरियों में बरामद किया गया जिसको मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
सुमेर पुत्र स्व0 सहदेव निवासी छोटी गौरी, सुदामा पत्नी कल्लू निवासी जनवारनखेड़ा को शराब बनाते हुए गिरफ्तार करते हुए थाना मौरावां में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराए गए।
2- प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5, बीघापुर मय हमराह व थाना बिहार के साथ सँयुक्त रूप से तहसील बीघापुर के अंतर्गत थाना बिहार के संदिग्ध ग्राम अकवारा में सुबह 5 बजे दबिश देते हुए करीब 26 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए नियमानुसार 01अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही ग्राम अकवारा में संदिग्ध स्थलों की तलाशी के दौरान लगभग 3 भट्टी नष्ट की गयी तथा लगभग 650 किलो महुआ लहन प्लास्टिक की बोरियों में जमीन के अंदर से बरामद किया गया जिसको मौके पर नष्ट किया गया।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश