आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस केअवसर पर विकासखंड पुरवा के प्रांगण में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग शिक्षक के रूप ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल नेसभी प्रतिभागियों को योग कराया ।सभी प्रतिभागियों को पुत्तन लाल ने वज्रासन ,भुजंगासन,हलासन ,सर्वांगासन ,मंडूकासन के अलावा अनुलोम विलोम ,कपाल भारती एवं उज्जाई प्राणायाम सिखाने के साथ-साथ करें योग और रहेनिरोग का संदेश भी दिया । इस मौके पर खण्डविकासअधिकारीडॉसंतोष कुमार श्रीवास्तव सहित सभी ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायक रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी ,कार्यालय स्टाफ सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम के सहभागी बनें। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
आठवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विकास खण्ड पुरवा के प्रांगण में आयोजित हुआ योग दिवस
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES