बांदा
मामला बबेरू कोतवाली के जुगरहली गांव का है जहां आज दोपहर में जंगल की ओर से आई आग की लपटों ने लगभग 20 रिहायशी घरों को जलाकर खाक कर दिया और घर में रखे हुए सिलेंडरों मे आग लगने से आग ने विकराल रूप ले लिया ग्रामीणों की ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची एवं गांव वालों ने हैंड पंप एवं तालाबों से पानी ले ले कर के आग बुझाई एक परिवार में एक लड़की आरती की 3 जुलाई की शादी थी घर में शादी का सामान रखा था वह भी आग में जल करके खाक हो गया
जिस समय आग घरों पर भीषण तरीके से अपना विकराल रूप धारण कर रही थी वही उसी एक घर में पति पत्नी सो रहे थे वह भी आग में झुलस गए एंबुलेंस के सहारे से उन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल बांदा के लिए रेफर किया गया
रिपोर्ट सुभाष चंद शर्मा