मनोज सिंह ब्यूरो चीफ
टीकमगढ़
आगामी त्योहारों को चलते शांति समिति की बैठक हुई आयोजित
टीकमगढ़। शहर के पुलिस कंट्रोल रूम में आगामी त्योहारों के चलते शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने के विषय में विचार विमर्श और चर्चा की गई, बैठक में प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही कुछ सुझाव शहर के गणमान्य लोगों द्वारा प्रशासन को दिए गए एवं प्रशासन द्वारा त्योहारों को मनाने के लिए शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण मनाए जाए इसके लिए अपील की बताया गया है कि प्रशासन द्वारा त्योहारों को मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। शहर की स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है एवं पुलिस द्वारा मुस्तैदी से विभिन्न चौराहों पर तैनाती दी जा रही है, और बताया गया है कि शहर का माहौल शांतिपूर्ण रहा है और शांतिपूर्ण बनाने में प्रशासन पूरा प्रयास करेगा एवं जनता को भी इसमें सहयोग करना चाहिए। वही आने वाली महावीर स्वामी जी की जयंती पर जैन समुदाय के द्वारा दोपहर 1 बजे से जलूस निकाला जायेगा जो कि पपौरा चौराहा कटरा बाजार जवाहर चौराहा मिश्रा चौराहा होते हुए नज़रबाग में समापन किया जाएगा। जिसके उपरांत अंबेडकर जयंती का भी जुलूस निकाला जाएगा जो कि शहर के ढोगा ग्राउंड से 4 बजे से शुरू होगा, जो कि राज महल चौराहा, कटरा बाजार चौराहा, पुरानी नगरपालिका, लक्ष्मी टॉकीज, अवस्थी चौराहा, गांधी चौराहा, कोतवाली के सामने से होते हुए पुराना बस स्टैंड, मामौन दरवाजा, अंबेडकर चौराहा पर समापन होगा। इस बैठक में टीकमगढ़ एसडीएम सी.पी. पटेल, तहसीलदार आरपी तिवारी, डीएसपी प्रिया सिंधी, देहात थाना प्रभारी नासिर फारुकी, कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार, नगर पालिका अधिकारी रीता कैलासिया यातायात थाना प्रभारी पूर्णिमा मिश्रा, एसआई रघुराज सिंह, एसआई अंकित दुबे, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र आधोरी, मनोज अहिरवार, लुइस चौधरी, विनोदआदित्य तिवारी, हबीब राइन, अरविंद निरंजन एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।