उन्नाव। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर कोरो कल्याण गांव के सामने रविवार सुबह बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी औरास पर भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस के रास्ते दिल्ली से सुल्तानपुर जा रहे युवकों की बाइक कोरो कल्याण के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के समय बाइक सवार उजुदपुर, थाना हनुमानगंज, सुल्तानपुर निवासी सलमान व अब्सार निवासी घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारी औरास सीएचसी ले गए। जहां अब्सार की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल सलमान को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर अखिलेश चंद्र पांडे ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अर्जुन तिवारी TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश