महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और एंटी रोमियो की मुहिम को ऐसे पुलिसकर्मी लगा रहे हैं पलीता
उन्नाव: पुलिस विभाग में ट्रैफिक दरोगा के पद पर तैनात सिपाही द्वारा ऐसा कृत किया गया जिससे महकमे को शर्मिंदा होना पड़ गया। एसपी उन्नाव ने जांच पड़ताल के बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
मामला उन्नाव के बड़े चौराहा के पास कचहरी रोड का है जहां एक ट्रैफिक सिपाही का एक महिला से अश्लील बाते करने का विडियो वायरल हो गया। वीडियो में सिपाही बड़ी शान से अपने गृह जनपद का जिक्र कर अश्लील बातें कर रहा था और साथ में खड़े अन्य सिपाही हंस हंस कर मजे ले रहे थे।
पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया पर वायरल विडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से जांच पड़ताल के बाद दरोगा विश्वनाथ को निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि वीडियो एक दिन पहले का है पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट सीओ को सौंपी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल विडियो पर लोगो की अजब गजब प्रतिक्रियाएं आने लगी ।
ऐसे कारनामे पुलिस महकमे को बदनाम कर देते हैं। महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले खुद ही राक्षस बन जाते हैं।
अर्जुन तिवारी TV भारत /TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश