जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
अमृत महोत्सव के तहत पंचकल्याणक महोत्सव में लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
टीकमगढ़।आयुष मंत्री मध्य प्रदेश शासन एवं निर्देशानुसार कलेक्टर टीकमगढ़ के परिपालन में एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में आजादी के अमृत महोत्सव में पंचकल्याणक महोत्सव पारस बिहार में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ शिविर में डॉ.सुरेंद्र जैन होम्यो. चिकित्सा अधिकारी आहार एवं डॉ अर्चना जैन होम्यो.चिकित्सा अधिकारी पीएससी मबई के द्वारा 705 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं प्रतीक्षा सिंघई शासकीय होम्यो. औषधालय आहार भागीरथ प्रजापति शासकीय होम्यो.औषधालय मबई के द्वारा 705 रोगियों को रोगानुसार होम्योपैथिक दवा वितरण की गई एवं प्रदीप चतुर्वेदी शासकीय होम्यो.औषधालय लार बुजुर्ग प्रभारी के द्वारा लू से बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई ग्लो नॉइ 3695 आमजन को निशुल्क वितरण की गई साथ ही साथ आयुष विभाग की गतिविधियों को विस्तार से जानकारी दी गई जैसे कि आयुष क्योर एप औषधीय पौधों के बारे में वैध आपके द्वार एचडब्ल्यू सी किचन गार्डन हर्बल गार्डन स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित जानकारी दी प्रदीप चतुर्वेदी के द्वारा मीडिया को बताया गया की आयुष विभाग की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पंचकल्याण समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमार अहिरवार डॉ.सुरेंद्र जैन होम्यो. चिकित्सा अधिकारी आहार प्रदीप चतुर्वेदी शासकीय होम्यो. औषधालय लार बुजुर्ग प्रभारी प्रतीक्षा सिंघाई शासकीय होम्यो. औषधालय आहार को पंचकल्याणक समिति के संयोजक सुभाष सी.जैन कार्यवाहक संयोजक कमलेश जैन टिंकू बिलगाय अध्यक्ष महेन्द्र सिंघई बड़ागांव एवं सभी पदाधिकारियों ने तिलक लगाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर आयुष विभाग के जिला अधिकारी के साथ अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया