उन्नाव अचलगंज: आज अचलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत निबई गांव के पास लगी खेतों में आग जिसमें दो-तीन बीघे खेत जलकर वह राख, आपको बता दें कीआग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को भी नही पता सभी लोगों ने आग लगने का कारण अज्ञात बताया आपको बता दें कि सिंगहा गांव और निबई गांव के बीच में लगी आग जिससे आग लगते ही लोगों का कोहराम मच गया और इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई जिससे गांव के लोगों ने मिलकर आग को बहुत जल्दी काबू कर लिया सैकड़ों लोगों ने आग बुझाने में मदद किया यहां तक आपको बता दें की छोटे-छोटे बच्चों ने हरे पेड़ पौधों की डालिया लेकर आग बुझाने में बहुत ही मदद किया इन सब के सहयोग से आग को काबू किया गया गांव के प्रधान आशीष गौतम द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना देकर बुलाया गया जिसमें जानकारी के मुताबिक दो लोगों के खेत जलकर राख हुए यहां के लोगों ने मशीन का इंतजार ना करके खुद ही आग बुझाने लगे आग बुझने के बाद लोगों के दिलों में एक अलग खुशी दिखाई दी वही जिनके खेत जले उन्होंने अपना रो-रो कर किया बुरा हाल है।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश